कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिंता से भरी एक चिट्ठी लिख डाली है। दरअसल, सोनिया गांधी ने यह चिट्ठी देश की गंभीर आर्थिक संकट को लेकर लिखी है।
सोनिया गांधी नें (एमएसएमई) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की चिंताओं को अपनी इस चिट्ठी के माध्यम से उजागर किया है और साथ ही निवारण के लिए 5 सुझाव भी दिए हैं।
बता दें कि सोनिया ने अपनी इस चिट्ठी में यह साफ लिख दिया है कि लॉकडाउन की एक दिन की कीमत सेक्टर्स पर 30 हजार करोड़ की चोट कर रहा है। व साथ ही ज्यादातर एमएसएमई को जो भी ऑर्डर मिले थे अब वो समाप्त हो चुके हैं, जिसका सीधा असर अब उनके कामकाज पर नजर आएगा। यही नहीं, एमएसएमई से 11 करोड़ लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है, लिहाजा आर्थिक संकट के इस दौर ने इस सेक्टर को बुरी तरह से प्रभावित किया है।
अब इंतज़ार है पीएम नरेंद्र मोदी के इस चिट्ठी के जवाब का कि आखीर वह सोनिया गांधी द्वारा बताए गए चिंता के कारणों को कैसे सुलझाते हैं और देश की आर्थिक स्थिति को गिरने से कैसे रोकते हैं।
प्रिया सिन्हा,