रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी विश्व कल्याण सेवा संस्थापक ने रमजान के पवित्र महीने के शुरुआत होने पर क्षेत्रवासियों वासियों को विशेषकर मुस्लिम भाई- बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने लोगों को इस पवित्र पर्व की बधाई देते हुए वायरस फ्री स्वस्थ सोसाइटी बनाए रखने के लिए घरों में ही रहकर इबादत करने की विनम्र अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि रमजान के इस पूरे महीने में रहमतों की बारिश होती है ।खुदा सबो की इबादत को स्वीकार करते हैं। खुदा-ए-ताला की नजर में रोजेदारों की दुआएं मकबूल होती है और वे तमाम आलमे इंसान पर रहमतों की बारिश फरमाते हैं। उन्होंने कहा है इस पवित्र मौके पर सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर इबादत करें और सोशल डिस्टेंसिंग को भी मेंटेन करें। इस महामारी से लड़ने के मद्देनजर आप सभी का सहयोग निःसंदेह हमारे उत्साह में वृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का एक सबब होगा.
शैलेश तिवारी.