कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित मरीज पहचान किए गए व्यक्तियों के नाश स्थल को भारत सरकार से प्राप्त मार्ग निर्देश के आलोक में संक्रमण केंद्र माना गया है. और उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में संक्रमण अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार सारण जिला अंतर्गत अमनौर प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के भगवानपुर गांव में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त हुई है आलोक में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के पत्रांक 9657 दिनांक 26.03.2020 के द्वारा भारत सरकार के प्राप्त मार्गदर्शक के आलोक में निम्नलिखित निर्देश दिए गए है। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में ग्राम भगवानपुर के दक्षिण में अमनौर कल्याण पश्चिम और उत्तर में बसंतपुर और पूरब में धर्मपुर जाकर जो ग्राम भगवानपुर के 3 किलोमीटर की परिधि में है उनको Containment zone घोषित किया जाता है। अमनौर के बस॔तपुर पंचायत स्थित भागवतपुर गांव निवासी शिवजी भगत (55 वर्ष) कोरोना पोजिटिव निकला है । वह लीवर में गड़बड़ी की वजह से पटना एम्स में एक सप्ताह पूर्व इलाज कराने गया था। जहां बीते दिन बुधवार को इलाज कराकर एम्बूलेन्स घर आया है । आज गुरूवार को उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजीटिव निकला है। जिससे अमनौर सहित आस-पास के गांव में हड़कंप मचा हुआ है । बसंतपुर, गुणा छपरा , शाहपुर , धोबाही , पशुरामपुर, मधुवनी व मकसुदपुर आदि गांवों के लोग सूचना पाते ही भयक्रान्त हो गये है । स्थानीय लोगों की माने तो कोरोना पोजिटिव मरीज के साथ उसके घर के अन्य सदस्य भी गये थे । जिसमें से बसंतपुर बाजार से सब्जी व अन्य समानों की खरीदारी भी करने की बात सामने आ रही है। कई लोग तो बता रहे है उसका परिवार कई लोगों के संपर्क में जा चुका है । आसपास के लोगों की जांच की आवश्यकता है ।इधर सूचना पाकर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव के साथ मेडिकल टीम पहुंच गयी है । वही अनुमंडल व जिला से भी वरीय अधिकारी पहुंच रहे है ।
विशाल उपाध्याय