कंट्री इनसाइड न्यूज़ संवाददाता,छपरा :
बिहार सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य में सभी को राशन वितरण करवा रही है । जिनके पास राशन कार्ड नहीं है। उनका राशन कार्ड बनाया भी जा रहा है। इसी क्रम में राशन कार्ड बनवाने का आवेदन देने शुक्रवार को बड़ी संख्या में महिलाएं सदर एसडीओ कार्यालय पहुंच गई। पंचायतों और वार्डों में आवेदन नहीं लेने की शिकायत करते हुए वे शोर मचाने लगीं। कार्यालय कर्मियों ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन महिलाएं कुछ भी मानने को तैयार नहीं थीं। इस दौरान महिलाओं की भीड़ के कारण फिजिकल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं। हालांकि एसडीओ के प्रयास से कुछ ही देर में स्थिति संभल गई।
महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने कार्यालस से निकलकर उन्हें समझाया। एसडीओ ने बताया कि यह आवेदन जीविका दीदी या विकास मित्रों को जमा करना है। एसडीओ ने त्वरित रूप से नगर निगम के सभी वार्डो से संबंधित विकास मित्रों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची कार्यालय के बाहर लगवा दी। उन्होंने कहा कि इसी नंबर पर संपर्क कर आवेदन जमा करें। इसके बाद महिलाएं वापस लौटीं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने डीएसओ एवं सभी एसडीओ को राशन वितरण एवं राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें अविलंब दूर कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निराकरण यथासंभव शिकायतकर्ताओं के घरों पर उनसे संपर्क करके कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों से संबंधित वार्डों में ही प्रखंड स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को लगाकर उसे दूर कराना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा है कि फिजिकल डिस्टेंसिग का अनुपालन करने के लिए ही लॉकडाउन किया गया है। किसी कार्यालयों पर भीड़ नहीं लगने दें। उन्होंने कहा है कि विशेष परिस्थिति में अगर लाभुक कार्यालय पहुंच जाएं तो वहां भी फिजिकल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन कराते हुए उनके समस्याओं का निराकरण कराया जा सकता है।
महिपाल मिश्रा,