बंद हो गया Arctic के ऊपर ओजोन परत का छेद
पिछले महीने उत्तरी ध्रुव में आर्कटिक के ऊपर ओजोन परत में बड़ा छेद हो गया था. अब वह छेद बंद हो गया है. यह छेद कुछ दिनों पहले तक बहुत बड़ा हो गया था जिसकी वजह से पूरा विज्ञान जगत चिंतित हो गया था. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक यह छेद पूरी तरह से बंद हो गया है.कोरोना संकट के समय पर बना और तभी बंद भी हुआ यह छेद, यह छेद ऐसे समय पर बना था जब पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही थी. इस दौरान दुनिया भर में आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों सहित यातायात तक बंद हो गया था. कई लोगों को लगा कि इस वजह से जो वायु प्रदूषण में सुधार हुआ है, उससे यह छेद बंद हो सका. लेकिन वैज्ञानिकों ने इस तरह की दलीलों को खारिज कर इसका असली कारण बताया है.वैज्ञानिकों ने की इसके बंद होने की पुष्टि, कॉपरनिकन एटमॉस्फियर ऑबजरवेशन सर्विस ने जानकारी दी है कि उत्तरी ध्रुव में आर्कटिक के ऊपर जो अप्रत्याशित रूप से ओजोन छेद बना था वह पूरी तरह से बंद हो गया है. इस छेद ने पिछले महीने बहुत बड़ा आकार ले लिया था. वैज्ञानिकों को आशंका थी कि यह छेद दक्षिणी गोलार्ध तक जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पुष्कर पराग.