इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के छपरा से आ रही है जहां लोगों पर आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी है. छपरा के मुफस्सिल थाना के शेरपुर गांव में हुई घटना में वज्रपात के कारण 15 लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें से छह की मौत हो गई.बुरी तरह से घायल हुए लोगों को इलाज के दौरान इलाज के लिए छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह हो रही बारिश के दौरान अचानक वज्रपात हुआ जिसने अपनी चपेट में 15 लोगों को ले लिया. इस घटना में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में मिली लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया.बिहार के अन्य जिलों में भी बारिश और बाद वज्रपात की खबरें मिल रही हैं. मोतिहारी जिले में वज्रपात से एक घर में आग लग गई जबकि दो झोपड़ियां जलकर राख हो गई. इस घटना में कपड़ा अनाज सहित लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया. वज्रपात की घटना पहाड़पुर के अहीर टोला की है. अन्य जिलों में भी तेज बारिश और आंधी तूफान की खबर है. मौसम विभाग ने बिहार के लगभग आधा दर्जन जिलों को दोपहर बारह बजे तक हाई अलर्ट पर रखा है.
पुष्कर पराग