कोरोना महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर दुनिया की एजेंसियां लगातार मुहर लगा रही हैं. दुनिया की मशहूर सर्वे एजेंसी गैलप ने कोरोना के संकट काल में 28 देशों की सरकारों के कामकाज पर सर्वे किया है और इस सर्वे में सामने आया है कि कोरोना संक्रमण से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लीडर नंबर 1 हैं.91 प्रतिशत लोगों की राय- अच्छा काम कर रही मोदी सरकार, गैलप के मुताबिक सर्वे में शामिल 91 फीसदी लोगों की राय है कि भारत सरकार कोरोना से निपटने में अच्छा काम कर रही है. गैलप के सर्वे में भारत सरकार की रेटिंग दुनिया भर की सरकारों में नंबर 1 है. सर्वे में शामिल 79% लोगों ने यह भी कहा है कि लॉकडाउन बढ़ाने का सरकार का फैसला सही कदम था.
पुष्कर पराग