एईएस /चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण और उसके रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर समुचित प्रयास किए जा रहे हैं ।इस क्रम मे जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में दिनाँक 8 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कर्मियों और पदाधिकारियों का प्रशिक्षण करवाया गया ताकि उनके द्वारा चमकी बुखार के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर अपेक्षित गतिविधियां की जा सके । प्रशिक्षण में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, anm, महिला पर्यवेक्षिका, आशा फैसिलिटेटर, जीविका , प्राध्यानपक, विकास मित्र, आशा, आंगनवाड़ी सेविका, मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, पंच से सम्बंधित कुल 19479 लोगों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसकी जानकारी केयर इंडिया के जिला सौरभ तिवारी ने दी।
सतीश मिश्रा