सतीश मिश्र, मुज़फ़्फ़रपुर, देवरिया कोठी, कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सरकार द्वारा लगायी गयी लौकडाउन के कारण डेहारी व मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे मजदूरो की समस्या आये दिन बढ़ती जा रही है । लंबे समय तक लौकडाउन रहने के कारण इनके सामने भूखमरी की समस्या बन गयी है । बतादें कि थाना क्षेत्र के देवरिया पश्चिमी पंचायत मे ऐसे दर्जनो परिवार है जो भूखमरी की समस्या से जूझ रहे है और महाजन से कर्ज लेकर राशन समेत घरेलू कार्य हेतू जरुरी सामानों की खरीददारी करने को मजबूर है । मजदूर लालदेव राम , ढोराई राम , सुदिस राम , नागेश्वर राम , अंजान मियां , कोदई मियां समेत दर्जनो लोगों ने बताया कि मजदूरी कर परिवार का भरण – पोषण करते थे । लेकिन लौकडाउन के कारण व संक्रमण को लेकर काम बंद है । जिसके कारण भूखमरी की समस्या बन गयी है तथा महाजन से कर्ज लेकर परिवार का पेट भरने की मजबूरी बनी हुई है । राशन कार्ड नही होने के कारण डीलर राशन नही दे रहे है । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोतम राय , शिक्षक बालेन्र्द ठाकुर आदि ने डीएम से ऐसे परिवार तक मदद पहूँचाने की मांग की है ।