पटना 26 अप्रैल 2020,
राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि प्रदेस के वैसे जिले जहा वैश्विक कोरोना महामारी का फैलाव कम हो और जहा कि स्थिति नियंत्रण मे हो वहा के छोटे कारोबारी, फुठपाथी दुकानदार को अपने व्यवसाय को समान्य रुप से संचालित करने के लिए लाकडाउन मे छुट प्रदान करे।
उक्त बाते मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान,प्रधान महासचिव नरेश महतो,प्रदेश अध्यक्ष बीनू सिंह एव मुख्य प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कर कहा।
मोर्चा नेताओं ने कहा कि लाकडाउन मे प्रदेश की एक बड़ी आबादी जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है और उनमे भी कयी छोटे छोटे कारोबारी जो प्रतिदिन की कमाई से अपने परिवार का भरण पोषण करते है इस महामारी के वजह से भुखे मरने की स्थिति मे है। कयी दुकानदार जो रोज की कमाई से अपना परिवार चलाते थे उनकी हालत भी इस बंदी मे दैनिय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध है कि वे इस मसले पर विचार करते हुये इन्हे राहत प्रदान करे।
शैलेश तिवारी,