दरभंगा/लॉक डाउन को पूरी तरह लागू करने हेतु पुलिस 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ड्रोन कैमरा के सहारे 4 थाना क्षेत्र में निगरानी की, जहाँ 23 लोग लॉक डाउन को उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर हिरासत में लिया गया और 25 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया गया है।सिटीएसपी योगेन्द्र कुमार के अनुसार लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्र पुर बेंता चौक,पंडा सराय एवं बस स्टैंड में ड्रोन कैमरा से निगरानी के दौरान 9 लोगों को लॉक डाउन उलंघन करने के कारण हिरासत में लिया गया।नगर थाना क्षेत्र के राज मैदान,दरभंगा टावर के निगरानी के दौरान 5 लोगो को नामजद किया गया जिसमें एक को हिरासत में लिया गया और 11 अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया गया।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के क़ैदराबाद पुरानी बस स्टैंड से एक नामजद करते हुए हिरासत में लिया गया जबकि 14 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया।बेंता ओपी क्षेत्र के दोनार चौक से भटियारी सराय के बीच सड़क से 8 लोगों को नामजद करते हुए हिरासत में लिया गया है।
कुमार विनोद, संवाददाता