कंट्री इनसाइड न्यूज़, संवाददाता, गोपालगंज:
बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 274 तक पहुंच गया है। बीते एक सप्ताह के दौरान नौ नए जिलों में इसका प्रसार हुआ है। रविवार को जहानाबाद में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है। रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से 23 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें गोपालगंज से 9, रोहतास से 6, पूर्वी चंपारण से 4, अरवल से 3 और जहानाबाद से 1 संक्रमित मिले हैं। गोपालगंज में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। रविवार को जिले के अलग-अलग चार प्रखंड में चार नए कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर संबंधित इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है। संबंधित गांव के तीन किलोमीटर की परिधि में गांवों को सील कर लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लेने में प्रशासन लग गया है। सिविल सर्जन डाॅ. टीएन सिंह ने बताया कि गोपालगंज, पंचदेवरी, फुलवरिया और भोरे में चार पॉजीटिव मरीज मिले हैं। गत 23 अप्रैल को इनका सैंपल लिया गया था। ज्ञातव्य है कि जले में पूर्व में जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जो बाद में निगेटिव हो गए। 25 दिन की लंबी अवधि बीतने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों के मिलने की पुष्टि हुई है। इस तरह से गोपालगंज में संक्रमित की संख्या सात हो गई है। राज्य में कोरोना का प्रसार हाल के दिनों में तेजी से हुआ है। एक सप्ताह पहले तक 13 जिलों के 86 मरीज इसकी चपेट में थे, लेकिन बीते एक सप्ताह के दौरान संक्रमितों का आंकड़ा तो तेजी से बढ़ा ही, आठ नए जिलों में भी कोरोना का प्रसार हो गया। वर्तमन में राज्य के 38 में से 22 जिले कोरोना प्रभावित हो चुके हैं।
महिपाल मिश्रा, संवाददाता