भोजपुर – जिले के बिहियां प्रखंड के डुमरिया पंचायत के कल्याणपुर पकडी गांव के पूर्व मुखिया पुत्र भाई कृष्णा सिंह ने अपने जिले में कोरोना के महामारी से जूझ रहे जरूरत मंद लोगों को खाने की सामग्री वितरण किया तथा महादलित बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया। इस दरम्यान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्यान्न सामग्री सहित सर्फ,मास्क,हैंडवाश,सेंनेंटाइजर,रूमाल, बिस्किट आदि का वितरण किया। इस अभियान मे कृष्णा सिंह ने कहा कि इस महामारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसे हम सतर्क व साफ-सुथरा रहकर मिटा सकते हैं। अफवाहों पर भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। लोगों को इससे बचाव से संबंधित अन्य जानकारियां भी दी गईं है। नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण रोग से बचाव हेतु विश्व व्यापी इस महामारी से बचाव हेतु लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें , बार बार अपने हाथ को साबुन से सफाई करते हुए अपने घर मे रहकर लॉक डाउन का पालन करें।
सभी लोग हाथों की सफाई कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन या हैंडवास से अच्छी तरह से करे। किसी व्यक्ति को बुखार,खांसी व सिर दर्द जैसे शिकायत हो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में चेकअप कराए। भीड़-भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें। इस विपदा की घङी में चलाए जा रहे जनसरोकार से जुड़े कार्यों की जमकर तारीफ की। इस महामारी के समय में समाज के सक्षम तबके के लोगों को गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है। तभी हम अपने मानवीय सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकेंगे।
हरेक व्यक्ति अपने जीवन में उतार-चढ़ाव से गुजरता है। जीवन के सफर में कहीं-न-कहीं एक ऐसा मोड़ आ ही जाता है जब व्यक्ति बिल्कुल दिशा-विहीन हो चुका होता। ऐसे में दिल से एक आवाज आती है कि जब कोई नजर नहीं आता तो एक वो ही नजर आता है मसीहा। इंसान जब अंदर से टूट-सा जाता है तब वह किंकर्तव्यविमूढ़ होकर जिंदगी की राह मे आए तूफ़ानों से विचलित हो जाता है। उसे तनाव, घुटन, अवसाद सब पल-पल के साथी बनकर परेशान करते रहतें हैं तब उसके लिए उस घूप अंधकार की स्थिति को स्वीकार करना बहुत ही कठिन होता है। तो आइए हम सब भी इस सुरक्षा-कवच को अपनाएं और अपने अंदर नकारात्मक विचारों को दूर करें।
रामा शंकर प्रसाद