देवरिया – मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के पानी टंकी चौक के पास लगातार हो रही रिमझिम बारिश से मुख्य सड़क पर पानी जमा हो गया है । जिससे राहगीरों को हाट – बाजार व अन्य जगहो तक आने जाने मे काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । हालांकि लौकडाउन के कारण सड़को पर राहगीरो व वाहनो का आवागमन कम है । यहां हमेशा जलजमाव के कारण हमेशा राहगीर गीरकर चोटिल व वाहन फंस जाते है । सड़को पर पानी जमा होने के कारण सड़को पर बड़े – बड़े गढ्ढे बन गये है । जहां गढ्ढों मे अभी भी लोग गीरकर चोटिल हो रहे है । स्थानीय व्यवसायी सुनिल कुमार , राकेश कुमार , सन्नी कुमार , विजय साह , अवधेश पटेल आदि लोगों ने कहा कि बारिश का पानी सड़को पर जमा होने के कारण वाहनो के आवागमन से बड़े – बड़े गढ्ढे बन गये है । जिसमे गीरकर राहगीर चोटिल हो रहे है । दर्जनो बार शिकायत की गयी मगर अधिकारी सड़क को करने के नाम पर खानापुर्ती करने के बाद चले जाते है ।
सतीश मिश्रा,