बड़ागांव वाराणसी 26 अप्रैल– बीती देर रात तीव्र गति से आई आंधी पानी के चलते क्षेत्र के दर्जनों गांव में सैकड़ों पेड़ गिर कर धराशाई हो गये हैं वही काफी संख्या में घरों के टीन शेड उड़ गए और एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई।
बड़ागांव विकासखंड के दर्जनों गांव में देर रात आई आंधी पानी के कहर के चलते सैकड़ों पेड़ जमींदोज हो गये जिससे आम के फसलों को व्यापक क्षति पहुंची है। स्थानीय कस्बा निवासी सालीक गुप्ता बीती रात छत पर सोया था पेड़ की डाल गिरने से कमरे की टीन शेड टूट गई और उसके सर में चोट लगने से घायल हो गया वहीं क्षेत्र के राम सिंह पुर गांव में नागेश पटेल और भरतपुर गांव में हीरा पटेल एवं सोनू पटेल के कच्चे मकान पर पेड़ की डाल गिरने से मकान ध्वस्त हो गया लेकिन जन हानि नहीं हुई बड़ागांव कुआर मार्ग पर आम का विशालकाय पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है इसी विकासखंड क्षेत्र के कुआर गांव में पेड़ गिरने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई और मुसर बस्ती के लोग बाल-बाल बचे वही फुलवरिया गांव में तेज हवा के चलते पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बाउंड्री गिरकर ध्वस्त हो गया। क्षेत्रीय किसानों के अनुसार आंधी पानी से दस प्रतिशत गेहूं की कटाई मड़ाई बाधित हुई है । क्षेत्रीय किसानों ने इस प्राकृतिक आपदा से हुये क्षति की भरपाई सरकार से कराने की मांग की है।
सियाराम मिश्रा