आरा – भोजपुर के जिलाधिकारी ने कोरोना के बढते कहर को देखते हुए वार्ड 1 से 41 वार्ड के गल्लियों, मुहल्लों के निवासियों को आवाजाही बंद करने का निर्देश दे चुके हैं, साथ ही खाने की सामग्री होम डिलीवरी की जाएगी जिसके लिए जगह जगह संम्पर्क नंबर लिखकर चिपकाया जाएगा ताकि जरूरत के सामान को लोग मंगवा सके तथा अन्य किसी तरह की दुकान नहीं खोलने का आदेश दिया। बता दें कि जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढऩे के बाद अब लोग भी गंभीर हो गए हैं। कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद नगर व देहात क्षेत्र में लोगों ने मुहल्लों की गलियों को स्वयं ही बंद कर दें। वहीं पुलिस ने भी शहर के कई प्रमुख मार्गों पर आवाजाही पर रोक लगा रही हैं। बाहरी मुहल्लों में भी लोगों ने खुद ही गलियों पर बांस-बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया।इतना ही नहीं शहर के अधिकांश मुहल्लों में लोगों ने खुद ही अपनी गलियों के बाहर बांस-बल्ली लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है।
रामशंकर प्रसाद