मुज़फ़्फ़रपुर : कोरोना जैसे महामारी से पूरा देश त्रस्त है, वंही बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़ने से परेशानी बढ़ रही है, वंही दूसरी ओर मूज़फ्फरपुर में एक बार फिर चमकी बुखार ने अपना कहर बरसाना शुरु कर दिया है. आपको बता दें कि इस साल अब तक AES से तीन बच्चे की मौत हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में AES से दूसरे बच्चे की मौत. बताया जा रहा है दोनो जुड़वा बहने थी, कल एक बहन की मौत हो गई थी, वंही आज दूसरी बहन की मौत भी AES के चपेट में आने से हो गई. दोनो जुड़वा बहने मुशहरी प्रखण्ड की बताई जा रही है.
आपको बता दें कि पिछले साल AES की चपेट में आने से कई बच्चों की मौत हो गई थी. वंही कोरोना के बीच AES का प्रकोप स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बना है. एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ सुनील कुमार शाही ने बताया कि आज सुबह एक बच्ची की मौत हो गई, कल भी एक बच्ची की मौत हो गई थी, दोनो एक ही परिवार की थी, दोनो बहने जुड़वा थी.
रामशंकर, मुख्य संवाददाता