इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां पुलिस महकमे ने शराब पीने या फिर उसे रखने वाले अपने मुलाजिमों पर कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. मंगलवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने विभाग के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर एक बैठक की. इस बैठक में डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को दो टूक शब्दों में साफ निर्देश दिया कि वैसे तमाम पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए जो पुलिसकर्मी शराब पीते या फिर शराब रखते हुए पाए जाते हैं.संविधान की इस धारा के तहत होगी कार्रवाई.डीजीपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ संविधान की धारा 311 के तहत सीधे डिस्मिसल की कार्रवाई करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ली गई इस बैठक में डीजीपी के अलावा पुलिस मुख्यालय के एडीजी समेत विभिन्न विभागों के वरीय डीजी लेवल के अधिकारी मौजूद थे.लॉकडाउन को लेकर भी सख्ती, डीजीपी ने कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन को लेकर भी अपने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. डीजीपी ने कहा कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों को कोरेंटाइन कोरनटाईन किया जाए इसकी भी मुकम्मल तैयारी करने को लेकर PHQ ने आदेश जारी किया है.
पुष्कर पराग