रोहनिया-मनरेगा कार्य के लिए छूट मिलते हैं भारी संख्या में मनरेगा मजदूर काम में लगा दिए गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। क्षेत्र के बहोरनपुर गांव में मनरेगा के थोड़े से कार्य के लिए सैकड़ों मजदूर को लगा दिया गया। मजदूरों के बीच 2 गज की दूरी की बंदिश नहीं रही। मजदूर एक दूसरे से सटकर काम करते देखे गए। इस दौरान मौके पर ग्राम प्रधान तथा रोजगार सेवक भी मौजूद रहे लेकिन किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया। काम होता देख गांव के लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने को लेकर रोष रहा। गांव के लोगों ने रोजगार सेवक ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सियाराम मिश्रा,