पश्चिम बंगाल, 1 मई सोमवार से खुल जाएंगी गल्ली मुहल्ले की दुकानें, ग्रीन जोन में चलेंगी बसें, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा किया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर गल्ली मुहल्ले की कुछ दुकानें खुल जाएंगी, इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र से अस्पष्टीकरण मांगा था, बताया जा रहा है कि केंद्र ने अभी तक कोई स्पष्टनिर्देश जारी नहीं किए हैं, फिर भी राज्य ने स्टैंड अलोन सुविधा देकर कुछ दुकान खोलने के निर्देश जारी किए हैं, ऐसी दुकानें जो भीड़ भाड़ से अलग हैं, और किसी बाजार या मॉल का हिस्सा नहीं है, उन्हे खोल दी जाएगी, कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदनीपुर है
बंगाल में बीते 24 घंटे में 33 नये करोना मरीज मिले हैं, राज्य सरकार के अनुसार सक्रिय मरीजों की संख्या 550 हुई है,खुलने वाली दुकानों में, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, किताब, रंग, मोबाईल चार्जर, बैट्री चार्जर, हार्ड वेयर, लॉन्ड्री, चाय व पान दुकान शामिल है, इन सभी दुकानों में भी किन दुकानों को खोला जाएगा , ये पुलिस तय करेगी, खोले जाने वाले दुकानों को पुलिस सर्वे के मुताबिक सूचना देगी, उन दुकानों को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी जहां भीड़ ना लगे, मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐप आधारित टैक्सियों को भी चलने की इजाजत दी जायेगी, लेकिन टैक्सी में ड्राईवर के अलावा सिर्फ तीन लोग हीं बैठ सकेंगे, दो पीछे एक सामने, मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रीन जोन में बसों को चलाए जाने की भी अनुशंसा की गई है, मगर एक बस में 20 से अधिक यात्री नहीं चढ़ सकते।
महिपाल मिश्रा, संवाददाता