जहां एक ओर पूरे भारत में घातक कारोना बीमारी से लड़ने के लिए डॉक्टरों की फ़ौज दिन रात एक कर प्रभावितों के इलाज़ में लगे हैं, वहीं प्रतिदिन बढ़ते मरीजों की संख्या ने कई आशंकाओं को भी जन्म दे दिया है। इस निराशा की घड़ी ने इस आहवान को पक्का कर दिया है कि पूर्ण लॉकडाउन के नियमों का सही पालन होना जरूरी है। काम काज के बंद होने से सामाजिक आर्थिक रूप से सबसे वंचित गरीब तबके के लोगों को ही मार झेलनी पड़ रही है। रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसी आशंका को ध्यान में रखते हुए पुनाईचक के कुछ युवा लड़ाके एक नए जज्बे के साथ आगे आएं हैं। वंचितों मजलूमों के बीच पुनाईचक में युवा क्लब द्वारा रात्रि भोजन का आयोजन पिछले 25 अप्रैल से अनवरत जारी है जोकि 3 मई तक चलेगा।
आयोजन के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र यादव जी कहते हैं कि इस संकट की घड़ी में हमारा ध्येय अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक राहत के वितरण का है। आज इनके शुभ जन्मदिवस 30/04/20 के उपलक्ष्य में मीठे के रूप में बुंदिए का वितरण भी किया गया है। उपाध्यक्ष कुंदन बताते हैं कि फूड पैकेट्स के वितरण में सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है, सैनिटाइजर और मास्क पहनने का महत्व पर भी साथ साथ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सचिव अशोक यादव जी का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में धन एवं साधनों का अभाव नहीं होने दिया जाएगा ताकि एक भी जरूरतमंद भूखा ना रह जाए। युवा क्लब के सभी कार्यकर्ता भी पूर्ण रूप से जोशीले दिखाई दिए।
इस महामारी के समय हमें ऐसे ही लड़ाकों की जरूरत है।
राकेश राय, संवाददाता