बिरौल-. मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. जिसमे पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. इसमे संलिप्त चोर गिरोह के मुख्य सरगना समेत पांच व्यक्ति को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया. तथा चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की गयी है.उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को सिटी एसएसपी योगेंद्र कुमार ने कही.उन्होंने कहा कि पिछले 28 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि ग्राम देकुली से चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ दो व्यक्ति पोखराम जाने वाली सड़क के निकट खड़ा है. बिरौल पुलिस ने सत्यापन के लिये चौकीदार मो जलील को पोखराम भेजा. सत्यापन के दौरान मामला सच पाया गया. मुख्य अभियुक्त शिवम कमती के साथ अन्य एक व्यक्ति गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया. पुलिस के पूछताछ के दौरान
पकड़े गये चोर अपना नाम समस्तीपुर जिला अंतर्गत शिवाजी नगर थाना क्षेत्र दसौत निवासी प्रमोद कमती के पुत्र शिवम कमती तथा दूसरा गृह जिला बिरौल थाना क्षेत्र के बैरमपुर निवासी गणेश राय के पुत्र इंद्रजीत राय उर्फ मुसो बताया. पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति की निशानदेही पर अन्य चोरी के मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अन्य साथियों को धर पकड़ के लिये के जब कमलपुर स्थित राजेन्द्र सिंह के मकान में किराया पर गैरेज खोले यहां पुलिस ने छापेमारी की तो उसके मकान के छत पर सोए हुए अवस्था मो इस्लाम को पकड़ा गया. जो घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गोई मिश्र लगमा निवासी मो कमरुल के पुत्र के रूप में पहचान किया गया.पुलिस पूछताश के दौरान मो इस्लाम ने मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता होने की स्वीकार किया. जिसमे वह बताया कि अपने साथी शिवम कमती के साथ मिलकर करीब चार जगह से मोटरसाइकिल चोरी की.जिसे हरिपुर के अपने साथी मो सलाम के हाथों बेचा.और एक मोटरसाइकिल कमलपुर के ही कन्हैया के पास अपने घरों में छुपाकर रखे हुआ है. जहा पुलिस ने तीनो पकड़े गये साथी के साथ कमलपुर लेकर इनके साथी कन्हैया उर्फ दुर्गानन्द के घर पर छापेमारी की गयी. जहा पुलिस को देख कर कन्हैया भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. उसके घर से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी. इसके बाद इन सभी पकड़े गये चारो चोर के निशानदेही पर समस्तीपुर जिला अंतर्गत सिंघिया थाना पुलिस के सहयोग से मो सलाम के घर पर छापेमारी की गयी.जहा उसके घर से तलाशी के दौरान बोरा में छुपाकर और चादर से ढककर कुल तीन मोटरसाइकिल बरामद कर सलाम को गिरप्तार कर लिया गया हुई.सिटी एसएसपी श्री कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार सभी पांचों के विरुद्ध थाना में 115/ 20 दर्ज हुई है. गिरफ्तार सभी व्यक्ति का आपराधिक मामला विभिन्न थानों से पता किया जा रहा है.उन्होंने पत्रकारों से अंत मे बताया कि बाइक चोरी का मामला के उदभेदन के लिए एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा तथा इस थाना में नवनियुक्त पीएसआई है, सभी ने बहुत अच्छा कार्य किया है, काफी नजदीकी से किया है.सभी को पुस्कृत किये जाने की बात उन्होंने कही.मौके पर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा, बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी, सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
गणपति मिश्रा