जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस लाने के लिए गुरुवार को 30 बसें भेजीं. इसकी जानकारी पप्पू यादव ने ट्वीट कर दी.
उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि बिहार सरकार के पास धन नहीं है. मैं तन-मन-धन से हर बिहारी को बिहार वापस लाने को प्रतिबद्ध हूं. कोटा से छात्रों को लाने हेतु वहां 30 बस लगवा दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि वह बस सेनेटाइज करवा कर, छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतज़ाम सुनिश्चित कराएं.
कोटा से बिहार तक आने के लिए एक बस का खर्चा एक लाख साठ हज़ार रुपये है. पप्पू यादव 48 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं छात्रों के लिए. इसमें 20 लाख रुपये उन्होंने बस मालिकों को एडवांस भी दे दिए हैं.
सतीश मिश्रा