आम आदमी को अब ज्यादा कीमत चुकाना होगा पैसा और ऑनलाइन के भरोसे होगा जिंदगी. कोरोना संक्रमण के बाद कई तरह के बदलावों के बीच परिवहन विभाग भी एक बार फिर निर्माण और बदलाव के बड़े फेरबदल से रूबरू होगा। ऑनलाइन सेवाओं में बढ़ोतरी होगी और टिकटिंग जैसी व्यवस्था की काउंटरों पर निर्भरता कम होगी। लंबी दूरी की बसों में पहले से ही टिकट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध हैं। अब इसका प्रचलन बढ़ेगा। वह दिन भी दूर नहीं जब पूरा का पूरा टिकट ऑनलाइन माध्यम से ही बिकेगा।दूसरी ओर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहन में कम से कम कितने यात्रियों को लेकर वाहन चल सकते हैं, इसपर गंभीरता से मंथन चल रहा है। बसों के स्वरूप में बदलाव हुआ तो निर्माण का एक नया मोर्चा भी काम करना शुरू कर देगा। सरकारी स्तर पर भी और परिवहन उद्योग से जुड़े लोगों के स्तर पर भी। बस संचालकों से लेकर ऑटो संचालक तक सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। बदलाव के लिए तैयार भी हैं। एक बड़ा अंतर यात्रियों के द्वारा दिए जा रहे भाड़े पर आएगा।आने वाले समय मे आम लोगो को ज्यादा खर्चा करना होगा.
अनुज मिश्रा