देश के प्रधानमंत्री मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने राज्यवासियों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि राष्ट्र के विकास में श्रमिकों की भूमिका अहम है और आगे भी रहेगी. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन का असर इस बार मई दिवस के कार्यक्रमों पर भी पड़ा है.दरअसल, मई दिवस के मौके पर हर साल श्रमिकों और विभिन्न संगठनों की ओर से कई कार्यक्रम होते हैं. लेकिन, इस बार लॉकडाउन के कारण कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है. ऐसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने श्रमिक भाई बहनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
विकास में श्रमिकों की भूमिका अहम- नीरज तिवारी, अध्यक्ष, J.J.सेल दिल्ली बीजेपी.
मई दिवस के मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि राष्ट्र के निर्माण और विकास में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है. राज्यपाल ने कहा है कि श्रमिक खेतों में अपना पसीना बहाकर समस्त राष्ट्र के लिए अनाज का उत्पादन करते हैं. तो कुछ महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनाओं जैसे सड़क, पुल, नहर इत्यादि का निर्माण कर देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. राज्यपाल ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी के वैश्विक संकट से घिरा हुआ है, बिहार इससे भी अछूता नहीं है. राज्य के असंख्य श्रमिकों को इस महामारी के कारण उत्पन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सरकार इस संकट की घड़ी में श्रमिकों को हर संभव सहयोग पहुंचाने हेतु दृढ़ संकल्पित है.
बीजेपी नेता नीरज तिवारी दिल्ली ने आज मजदूरों के लिये भोज का आयोजन किया.
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक