कोरोना वायरस यानी कि कोविड-19 की चपेत में महाराष्ट्र और गुजरात… इन दोनों ही राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र अब तक का ऐसा राज्य है जहां कोरोना संक्रमण की संख्या 10 हजार के आंकड़े को भी पार कर चुकी है और यही राज्य भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित भी हुई है। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक लगभग 459 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात जो है वह भारत का दूसरा ऐसा राज्य है, जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुजरात में कोरोना के केस 4,000 की संख्या को भी पार कर चुकी है, जबकि 214 लोगों की मृत्यु हो गई है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हालात अब और भी ज्यादा खराब होने वाले हैं… जी हां, हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब जिन राज्यों में कोरोना का तेजी से फैलने का कहर मंडरा रहा है वह हैं – बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह 3 वह राज्य है जो कोरोना के नए हॉटस्पॉट बन सकते हैं, क्योंकि इन राज्यों में अचानक से संक्रमितों की संख्या तेज़ी से बढ़ने लगी है।
चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिक्स साइंसेज (IMSc) के डाटा की बात करें तो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल इन तीनों राज्यों में 29 अप्रैल तक कुल 1,200 मामले थे और इन राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्पीड भी काफी तेज है।
यही नहीं, IMSc के सीताभरा सिन्हा ने इस मसले पर साफ कहा है कि – “पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भले ही संक्रमण की संख्या कम है लेकिन मुझे लगता है कि इन राज्यों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है और खासकर के पश्चिम बंगाल पर विशेष ध्यान देना होगा…”
प्रिया सिन्हा