भूख से बेचैन कोडलहिया चेक प्वाईंट पर रोके गये औराई के प्रवासियों का जत्था , लेट से पहूँचे घर
मुखिया के सूचना के बाद भी अधिकारी नही पहूँचे गांव , नीजी वाहन से पहूँचाया अस्पताल
भुख से बेचैन कोडलहिया चेक प्वाइंट पर रोके गये औराई के भरथुआ पंचायत के प्रवासियों का जत्था 1 बजे रात को करीब 20 किमी अपने घर पहुंचा। मुखिया द्वारा सुचना दिये जाने के वावजुद 10 बजे दिन तक सोया रहा प्रखंड प्रशासन। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि एंबुलेंस खराब है, बाद में अपने स्तर से बिना जांच के औटो द्वारा पहुंचे प्रखंड कोरोंटाइन सेंटर।
45 प्रवासियों के साईकिल द्वारा मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ से आ रहे प्रवासियों को रात्री 8.15 बजे मुजफ्फरपुर सीतामढी की सीमा स्थित कोडलहिया चेकप्वाइंट पर रोका गया। जिसमें से 32 भरथुआ पंचायत के थे। ये सभी वहां किसी निजी कंपनी में काम करते थे और काम बंद होने के बाद मालिक ने हाथ खडे कर दिये । एक प्रवासी ने बताया कि परदेश में पहले उनसे राशन के लिए आधार कार्ड जमा करवाया गया लेकिन कई बार लाइन लगने के बाद राशन नहीं दी गयी। जैसे तैसे समय बिताने के बाद जब खाने के लाले पडने लगे तो वहां से साइकिल से हीं घर के लिए प्रस्थान कर गये। रास्ते में झारखंड की सीमा तक उन्हे स्थानीय लोगों द्वारा भोजन पानी करवाया गया लेकिन बिहार की सीमा में प्रवेश के बाद कई जगह उन्हे पानी पीने से भी रोका गया। प्रवासियों ने बताया कि रात्री 8 बजे के बाद जिले की सीमा पर कोडलहिया चेक प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे रोका और बेस प्वाइंट पर ले गये जहां रात्री 10 बजे उन्हे बताया गया कि खाने की व्यवस्था नहीं है। परिजन के माध्यम से औराई विधायक से संपर्क किया गया लेकिन उन्होने चुडा गुंड के इंतजाम का आश्वासन दिया गया। रात्री 1 बजे के बाद भुख से बेचैन होकर वे लोग वहां से करीब 20किमी अपने गांव की सीमा पर पहुंचे जहां गांव से लगे बागमति बांध पर वे लोग रात में रूके। जहां घर के लोगों ने उन्हे खाना भेजवाया और मुखिया पति ने जल्द हीं मेडिकल टीम के आने का आश्वासन दिया। करीब 10 बजे के आसपास मेडिकल टीम तीन सदस्यों के साथ आयी और सबका नाम नोट कर और मेडिकल रेफर का पुर्जा बनाकर चली गयी। पीएचसी प्रभारी जी के गौतम एंबुलेंस खराब होने की बात कहा। मुखिया पति आनंद सुमन ने बताया कि वे रात्री से अब तक जिल से लेकर प्रखंड स्तर तक गुहार लगायी लेकिन अंत में उन्होने अपने स्तर से औटो किराया करके सबको प्रखंड स्थित औराई हिन्दी विद्यालय स्थित कोरोंटाइन सेंटर पहुंचाया। प्रखंड जदयु अध्यक्ष बेचन महतो ने कहा कि जिला प्रशासन से भी उनकी बात हुई है और बताया गया कि गाडी की व्वस्था नहीं हो सकती लोगों को स्वयं कहें कि प्रखंड स्थित कोरोंटाइन सेंटर पर चले जायें, जांच बाद मे होगी।
सतीश मिश्रा