आवश्यकता आविष्कार की जननी है. इसी को एक बार फिर साबित किया है. अंबर एंथोनी इंडस्ट्रीज के ललन कुमार ने जिन्होंने इस कोरोना महामारी के समय में सैनिटाइजर यूज़ के लिए एक मशीन का आविष्कार किया है. जिससे पैरों से ही लोग अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकेंगे. इस मशीन को अंबर एंथनी इंडस्ट्रीज के द्वारा लुधियाना के कई फैक्ट्रियों में सैंपल के तौर पर भेजा गया है. जो अभी तक काफी सफल सिद्ध हो रहा है. लुधियाना के एक बड़े अस्पताल मोहनदाई ओसवाल में भी सैनिटाइजर मशीन को भेजा गया है. सैंपल के तौर पर ललन कुमार ने बताया कि बहुत ही सिंपल तरीके का मशीन है. जिससे पैरों का इस्तेमाल करके हाथों को सैनिटाइज किया जा सकता है।
महिपाल मिश्रा, संवाददाता