गोरखपुर के सांसद रवि किशन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत की और शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सांसद रवि किशन ने कार्यकर्ताओं से एक कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव भी मांगे. मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष रणजीत राय बड़े ने सांसद की ओर से राहत सामग्री को लेकर किए जा रहे प्रयास की सराहना की, साथ ही उनके संगठन की ओर से राहत को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की चर्चा की।महानगर अध्यक्ष पवन यादव ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को की जा रही मदद की जानकारी दी। सांसद ने उनके प्रयास की सराहना की। मीडिया प्रभारी हिमांशु श्रीवास्तव ने सुझाव दिया कि प्राथमिक विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चे काफी गरीब होते हैं और मिड-डे मील के भरोसे ही रहते हैं। ऐसे बच्चों के भोजन के लिए लॉक डाउन में भी समुचित व्यवस्था कराई जानी चाहिए। सांसद ने सुझाव की सराहना की और उसे अमल में लाने का आश्वासन दिया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रितेश सिंह, मुकेश सिंह, डॉ. विवेकानंद सिंह, अभय शुक्ला, सिद्धार्थ चक्रवती, शिवम मिश्रा, चंदन श्रीवास्तव, अविनाश राय, सत्यार्थ मिश्रा, शशांक सोनकर, कृष्णा तिवारी आदि मौजूद रहे।
निखिल दुबे