पंजाब के लुधियाना जिले में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ने से हालत काफी चिंताजनक बना हुआ है. लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के मामले सामने आए है. शुक्रवार देर रात 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें 18 लोग नांदेड़ साहिब से वापस आए श्रद्धालु हैं. इस बात की पुष्टि लुधियाना के डीसी प्रदीप अग्रवाल ने की है. लुधियाना में छह मरीज अब तक स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 2565 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें 2063 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 419 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में 44313 लोगों स्क्रीनिंग हो चुकी है। 2447 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन किया गया है।इससे पहले बुधवार को 11 केस सामने आए और इसके बाद वीरवार को भी बड़ी संख्या में 48 मामले पॉजिटिव आए। सिर्फ तीन दिन 81 मामले पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। लुधियना जिले में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की अब 99 तक पहुंच गई है। नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं के बाद जिले में कोरोना के आंकड़े भायावह हो गए हैं। बुधवार को पहले दिन सात श्रद्धालु, वीरवार को 38 और अब शुक्रवार को 18 श्रद्धालु इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
निखिल दुबे