बिरौल- प्रखंड के अफजला पंचायत में लोजपा पूर्व प्रत्याशी बिनोद बम्पर व मुखिया रेणु बम्पर ने संयुक्त रूप से दो सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए भोजन
सामग्री चावल, दाल, नमक,प्याज, साबुन एवं सेनिटाइजर वितरण किया. श्री बम्पर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रामक बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन के कारण उन मजदूरों की समस्या बढ़ गयी है, जो रोज अपना घर का भरण पोषण रोज मजदूरी कर चलता था. ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर,उनके बीच भोजन सामग्री वितरण की गयी. उन्होंने बताया कि इस वैश्विक कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को मदद करना मेरा प्रथम प्राथमिकता है.तथा इससे बढ़कर कोई सेवा नही है मेरे लिये है. साथ ही उन्होंने लोगो को लॉक डाउन का पालन शत प्रतिशत करने, अपने घरों में रहने, सोशल डिस्टेंडिंग का पालन, हाथ साबुन से धोने तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करने तथा कोरोना से डरे नही, बलिक सावधानियां बरतने का अपील किया.मौके पर मिथलेश सहनी, मो चांद, जीतू साहू, मो अंजार, मुकेश सहनी, किरण देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
गणपत मिश्रा, संवाददाता