राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता, मोतीहारी के पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद् और राधा कृष्ण सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर शंभूनाथ सीकरीया ने प्राकृतिक औषधियों के मिश्रण से स्वयं हर्बल सेनेटाइजर का निर्माण कर आज निःशुल्क हेनरी बाजार, तेलियापट्टी चैक, सोनारपट्टी, द्वार देवी चैक, लोहारपट्टी, गाँधी नगर रमना, कोलुअरवा, पंडित टोली, बरियारपुर चीनी मील, श्री कृष्ण नगर, गायत्री मंदिर तक हाॅकर से प्रत्येक घर डोर.टू.डोर 01 लीटर निशुल्क सेनेटाईजर का वितरण कराया गया। इसके अलावा निजी नर्सिग होमो, बैंक, एवं अन्य को निःशुल्क सेनेटाईजर दिया गया। दिनांक 25 मार्च से अभी तक निःशुल्क तिरान्बे हजार लीटर हर्बल सेनेटाईजर का निर्माण कर पूर्वी चम्पारण जिले की बारहो विधान सभा के पुर्ण सेनेटाईजेशन हेतु ब्लाॅक, नगर परिषद्, जिला परिषद् के पदाधिकारीयों को निःशुल्क दिया गया। सरकारी सभी संस्थाओं निजी नसिंग होमो, बैंको के अलावा राजधानी एवं राज्य के अन्य जिलो के संस्थानों एवं रेलवे मंडल समस्तीपुर को सेनेटाईजेशन हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराया जा चुका है, तथा सभी वाडों में प्रत्येक घर 01 लीटर निःशुल्क सेनेटाईजर दिया जा रहा है। शहर के बाद यह क्रम पंचायतो एवं प्रखण्डो में चलाया जायेगा। निःशुल्क सेनेटाईजर वितरण का कार्यक्रम कोरोना के समाप्ति तक चलता रहेगा। आज सिविल सर्जन मोतिहारी द्वारा हर्बल सेनेटाईजर निर्माण का मुआयना किया गया।