बोखड़ा इलाके के कोरोना पॉजिटिव कैंसर मरीज की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पटना एनएमसीएच में उसका इलाज चल रहा था। उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव है और उसको भी वही भर्ती किया गया है। उस महिला का पुत्र और एक अन्य शख्स भी पॉजिटिव हैं। ये दोनों सीतामढ़ी के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट हैं। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के हवाले से डीपीआरओ परिमल कुमार ने कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।बोखड़ा पंचायत के झिटकी गांव के इस 42 वर्षीय व्यक्ति के 29 अप्रैल को संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी। दो वर्ष से कैंसर पीड़ित था। 28 अप्रैल को ही वह स्वयं और उसकी पत्नी, पुत्र और एक अन्य कुल चार लोग मुंबई से निजी एंबुलेंस से सीतामढ़ी पहुंचे थे। लॉकडाउन से पूर्व सभी इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए थे। 28 अप्रैल की अल सुबह सीतामढ़ी जिले के कोरलाहिया बॉर्डर पर पहुंचते ही उनको ढाई घंटे रोककर रखा गया। बावजूद नहीं मानने पर चारों की स्क्रीनिंग कराई गई। वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने सैंपल जांच के लिए सदर अस्पताल जाने की सलाह दी। लेकिन, सभी वहां से मुंबई से आए प्राइवेट एंबुलेंस से ही बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
पुष्कर पराग