कोरोना के खिलाफ जंग के तहत जारी लॉक-डाउन, कर्फ्यू के दौरान प्रवासी मजदूरो को भोजन और अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन मजदूरों की समस्या के समाधान और उनको राशन उपलब्ध कराने के लिए नोडल ऑफिसर एएन मिश्र तन मन से लगे हैं। लुधियाना प्रशासम के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है। लुधियाना CP राकेश अग्रवाल, और DC प्रदीप अग्रवाल, के द्वारा जिले के तमाम इलाकों में नोडल ऑफिसर के द्वारा राशन बांटने का काम किया जा रहा है। नोडल ऑफिसर एन मिश्रा ने बताया 200 परिवार को राशन बांटा गया। यह राशन वार्ड नंबर 28 के अंतर्गत गोविंदगढ़ के अलावा रामनगर, ग्यासपुरा, प्रीतम कॉलोनी, इलाकों में बांटा गया। मिश्रा ने बताया करीब 200 परिवार को जो कि जरूरतमंद थे उनको खाने की सामग्री बांटी गई, यह राशन सामग्री लुधियाना प्रशासन की तरफ से भेजा गया था। इस मौके पर ए एम मिश्रा नोडल ऑफिसर के साथ राज सिंह राजपूत, और बंटी पठानिया मौजूद रहे।
निखिल दुबे, पंजाब