कोरोना वायरस संक्रमण से जो देशभर में दूसरा लॉक डाउन लगाया गया था उसका आज आखिरी दिन है। कल से लॉक डाउन का तीसरा पार्ट शुरू होगा। देशभर में सेना, वायुसेना और नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सम्मान और सलामी दे रही हैं।इसके लिए फ्लाई मार्च किया जा रहा है।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, सफाई से जुड़े लोगों और पुलिस के सम्मान में यह किया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाएं कोरोना का सामना कर रहे वॉरियर्स के सम्मान के लिए आगे आई हैं। देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया था। अस्पतालों में हेलिकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए जा रहे हैं। आर्मी के बैंड सम्मान में देशभक्ति की धुन बजा रहे हैं। इसकी शुरुआतआज सुबह आठ बजे श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट से हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। हालांकि, खराब मौसम के चलते विमानों की विजिबिलिटी काफी कम थी और विमान काफी ऊंचाई पर उड़ान भर सके। कश्मीर में रातभर से बारिश हो रही है। ये फ्लाई पास्ट श्रीनगर के बाद चंडीगढ़ में नजर आया।दिल्ली और बेंगलुरु में वॉर मेमोरियल पर वायुसेना ने फूल बरसाए। इस बीच, पश्चिम बंगाल में एयरफोर्स अफसरों ने बताया कि हमारी कोलकाता के दो अस्पतालों पर फूल गिराने की योजना है। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। फिर भी हम कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेंगे।
निखिल दुबे,