जनता दल राष्ट्रवादी ने कल से देश के कुछ इलाक़े में मदिरालय खोले जाने पर सख़्त एतराज किया है.पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक़ रहमान ने कहा है कि अभी वैश्विक महामारी कोरोना का ख़तरा कम नहीं हुआ है,ऐसे में शराब दुकान खोलने का निर्णय उचित नहीं है.केंद सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिये.महामारी के दौर में जहां करोड़ों लोग भूखे रहने को विवश है,शराब उतना ज़रूरी नहीं है.
यह समझ से परे है कि सरकार इस तरह का निर्णय क्यों ले रही है?शराब छोड़ कर सरकार को परिवार और समाज बचाने की चिंता होनी चाहिए.जब चालीस दिनों से लोग शराब नहीं पी रहे तो सरकार का यह प्रयास होना चाहिये कि लोग हमेशा के लिए शराब पीना ही छोड़ दें.सरकार को इसमें ज़्यादा व्याकुल होने की जरूरत क्या है?नीतीश कुमार की सरकार इसके लिए धन्यवाद की पात्र है कि बिहार में पहले से शराबबंदी है.कोरोना के बहाने ही सही यह अच्छा मौक़ा है कि देश भर में शराबबंदी लागु कर दी जाये.
कौशलेन्द्र पाण्डेय
Related