राष्ट्रीय क़ानू संघ अध्यक्ष विकास गुप्ता जी के अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर शहर के बीबीगंज स्थित एक निजी संस्थान में पटना के खाजेलका थाना अन्तर्गत स्व० सन्नी गुप्ता के हत्याकांड में सराकर के ढुल-मूल रवैया और प्रशासन के पक्षपात के खिलाफ बाजू पे काली पट्टी बाँधकर एकदिवसीय धरना दिया गया है।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष विकास गुप्ता जी ने बताया कि खाजेकलां थाना प्रभारी जो कि दोषी को बचाने के लिए पीड़ित परिवार पे ही उल्टा केस कर दिया है जो कि उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है और सरकार उसे तत्काक बर्खास्त करे, जबतक न्याय नही मिलता है विरोध जारी रहेगा औऱ यह आज पूरे देश मे विरोध हो रहा है।lockdown ने हाथ बांध रखा है जरूरत पड़ी तो पटना के सड़को पे आक्रोश मार्च होगा।
मौके पे उपस्थित संगठन के कोषाध्यक्ष सोनू गुप्ता जी,प्रवक्ता विनोद गुप्ता जी,कांटी प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत गुप्ता जी,रोहित गुप्ता जी,बोचहा प्रखण्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता जी,उपाध्यक्ष विनय गुप्ता जी,साहेब साह जी,मीडिया प्रभारी शानु गुप्ता जी थे।
सत्यजीत प्रकाश,