पूर्वी चम्पारण मे मिले चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे से तीन शिकारगंज (बेला) के रहने वाले हैं जबकि एक पकड़ीदयाल के चैता पंचायत की महिला है ! शिकारगंज के तीन लोगों मे से पति पत्नी और पति का चचेरा भाई बताया गया है । पत्नी का मायके मोतिहारी शहर के मिस्कॉट मोहल्ला मे है । जानकारी के अनुसार इन तीनों के अलावा दो अन्य लोग संक्रमित महिला के माता पिता है। यानि कुल पांच लोग दिल्ली से एम्बुलेंस के जरिये मोतिहारी पहुंचे थे ।जिसके बाद महिला के माता पिता मोतिहारी मे ही मिस्कॉट स्थित अपने घर पर रह गए जबकि तीन अन्य लोग शिकार गंज चले गए । दिल्ली से पूर्वी चम्पारण पहुंचे इन पांचो लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसमें से तीन लोग पति पत्नी और चचेरे भाई का रिजल्ट पॉजिटिव आया है जबकि दो अन्य लोग जो मोतिहारी मे रुक गए उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है !
उधर पकड़ीदयाल के चैता की कोरोना पॉजिटिव महिला भोपाल से मोतिहारी पहुंची थी जिसके बाद वह अपने गाँव गई थी ! खबर के मुताबिक मोतिहारी मे यह महिला अपने डेरा पर रुकी थी !
कोरोना पॉजिटिव ये सभी लोग होम क्वारंटीन थे, जिला प्रसाशन के लोग इन सभी के ट्रेवल हिस्ट्री और इनके संपर्क मे आये लोगों की जानकारी लेने में जुटी हैं।
राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता