राकेश कुमार, मुख्य संवाददाता, कोरोना काल में स्नातकोत्तर स्तरीय छात्र-छात्राओं के लिए बीआरबीए बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागीय वाट्सएप ग्रुप एवं फेसबुक टाइमलाइन @brabuhistorydeptt पर विगत दिनांक 4 अप्रैल, 2020 से नियमित पाठ्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही है। अभी तक वाट्सएप ग्रुप में 45 आलेख और फेसबुक टाइमलाइन पर एक दर्जन शैक्षणिक वीडियो डाले जा चुके है। उक्त जानकारी देते हुए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजीत कुमार ने बताया कि अगले एक पखवाड़े तक लाकडाउन विस्तार को देखते हुए उन सभी छात्राओं को,जो अभी तक वाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़ पाएं हैं, समाचार पत्रों के माध्यम से भी सूचित करने की पहल की जा रही है कि वे शीघ्रातिशीघ्र मोबाइल न. 9507079899 पर अपने नामांकन पर्ची की फोटोप्रति भेज दें ताकि उन्हें भी अब तक मुहैया कराई जा चुकी सभी सामग्री क्रमवार भेजी जा सके।विविध रुप से प्रेषित पाठ्य सामग्रियों तथा अन्य सूचनाओं के आघार पर विषयवार उच्च स्तरीय नोट्स तैयार करना और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा के पूर्व Internal Assessment हेतु सभी विद्यार्थियों के लिए इन्हें विभाग में जमा करना अनिवार्य होगा। लाकडाउन अवधि में विद्यार्थियों की लगनशीलता तथा ज्ञानार्जन हेतु प्रर्दशित वैयक्तिक अभिरुचि के आधार पर दिये जाने वाले आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का निर्धारण इस बार एकमात्र दिये गये गृह कार्य पर हीं सकेंद्रित होगा।
डॉ अजीत कुमार ने बताया कि विभिन्न जिलों के उन तमाम महाविद्यालय, जहां इतिहास विषय की स्नातकोत्तर स्तरीय पढ़ाई होती है, के सम्मानित प्राचार्यों से भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने यहां एम.ए. इतिहास में नामांकित छात्रों तक इस सूचना को उपलब्ध करवाने का कष्ट करेंगें।