पटना 4 मई 2020 ; राष्ट्रीय जनता दल ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा यह ट्वीट किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि झूठी बातों को ट्वीट करने के लिये वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अथवा उनके द्वारा राजद पर आपदा राहत कोष में एक पैसा नहीं देने के आरोप को साबित करें ।
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए । भाजपा सारे विधायकों और सरकार में शामिल उनके मंत्रीयों द्वारा जितनी राशि दी गई है उससे ज्यादा तो राजद नेत्री विभा देवी ने अकेले देने का काम किया है । इस विपदा मे सरकार को आर्थिक रूप से सहयोग करने का पहल भी सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा हीं किया गया था । जिन्होंने आर्थिक सहयोग देने के साथ हीं अपना आवास भी उपयोग में लाने का प्रस्ताव दिया था । पार्टी के स्तर पर भी मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहयोग देने की पहल भी राजद ने हीं किया था। इतना ही नहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय को कोरांटाइन सेन्टर अथवा अन्य उपयोग में इस्तेमाल करने का प्रस्ताव सरकार को दे चुके हैं ।
राजद नेता ने कहा कि जिस व्यक्ति को अपने पद की गरिमा नहीं हो उसे एक क्षण भी उप मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है
।
राजद नेता ने कहा कि दूसरे दलों से हिसाब मांगने वाले सुशील मोदी जी को सार्वजनिक रूप से बताना चाहिए कि इस वैश्विक विपदा से निपटने के लिए विभिन्न स्रोतों से सरकारी राहत कोष में जो पैसा आया, वह कहाँ गया जो आज मजदूर से रेल का किराया मांगा जा रहा है , कोरांटाइन सेन्टर पर खाना नहीं मिल रहा है, टेस्टिंग किट की कमी है , स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हीं इस अभियान में शामिल कर्मियों के लिए सुरक्षा कीट उपलब्ध नहीं है ।
शैलेश तिवारी.