लुधियाना में कल श्रमिकों द्वारा हाईवे जाम कर वाहनों और पुलिस पर पथराव किया गया इसमें पुलिसवाले घायल भी हुए बाद में पुलिस के द्वारा हवाई फायर कर भीड को वहां से हटाया गया। दरअसल राशन नहीं मिलने की वजह से और अपने गांव उत्तर प्रदेश, बिहार जाने के लिए परेशान लोगों ने जीटी रोड जाम किया था। घटना के तुरंत बाद भारी पुलिस बल के द्वारा इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने इस घटना को निंदनीय बताया। सीपी के अनुसार पूरे मामले की जांच हो रही है। सीपी और डीसी के द्वारा आज नोडल ऑफिसर मजदूर नेता के साथ लगातार बैठक की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने मजदूरों को आश्वासन दिया उनकी सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। खाने की किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। किसी प्रकार की अफवाह पर मजदूर ध्यान ना दें। जितने भी लोग ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं, अपने गांव जाने के लिए उनको भेजने के लिए राज्य सरकार ट्रेन की व्यवस्था कर रही है। जिन लोगों के मोबाइल पर मैसेज आएगा वही लोग स्टेशन जाएंगे। सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। डीसी प्रदीप अग्रवाल ने भी लोगों से अपील की जैसे अभी तक प्रवासी मजदूरों के द्वारा लॉक डाउन के समय में सहयोग मिला है। आगे भी वैसी सहयोग करने की बात कही गई है। प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा उनके लिए सभी इंतजामों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। कल जो घटना हुआ वह नहीं होना चाहिए। अखिल भारतीय मजदूर कौंसिल के प्रधान कामरेड चितरंजन बैठक में मजदूरों के लिए जरूरत की सामानों को उपलब्ध करवाने की बात कही मजदूरों को किसी प्रकार की तकलीफ और दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से सभी इंतजाम किए जाएं। अखिल भारतीय मजदूर काउंसिल के तरफ से मजदूरों के हक के लिए सीपी और डीसी के सामने तमाम बातों को रखा गया। इस मौके पर नोडल ऑफिसर एन मिश्रा, कामरेड चितरंजन, मोहम्मद शहजाद, राज सिंह राजपूत, डॉ. संजय, संजय गोस्वामी, बंसीलाल प्रेमी, राजेश मिश्रा आज के बैठक में मौजूद रहे।
निखिल दुबे /शशिकांत