लॉकडाउन में अनोखे माध्यम से जुड़ रही है बिहार पतंजलि:गौरतलब हो कि अखिल विद्यार्थि परिषद ABVP द्वारा पूरे भारत में हर रोज समाज के शिक्षाविद हो न्यायविद या फिर बॉलीवुड अभिनेता हो, इसी कड़ी में बिहार ABVP के फेसबुक प्लेटफार्म पर आयोजित लाइव सेमिनार में में कोरोना महामारी से लड़ने की उपाय बताए गए!
पतंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान के तत्वावधान में पतंजलि के वरिष्ठ केंद्रीय प्रभारी श्री अजित कुमार एवम सीनियर डॉक्टर नितेश कुमार के द्वारा ऑनलाइन फेसबुक लाइव सेमिनार में जिसका मुख्य विषय योग, रोगप्रतिरोधक छमता एवम सक्रंमण था,जिसमे की फेसबुक के माध्यम से हजारों लोग जुड़े और कार्यक्रम सफल रहा. योग है जीवनदायिनी: अजित कुमारपतंजलि योगपीठ केंद्रीय प्रभारी श्री अजित कुमार बताते है योग से हम आने जीवन काल मे होने वाले 100 में से 99 बीमारियों से लड़ सकते और एक स्वस्थ जिंदगी जी सकते है| मुख्य रूप से कोरोना को लेकर बताया कि अगर आप अपने फेफड़ो को स्वस्थ रखना चाहते है तो निमयित रूप से भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम विलोम का अभ्यास करें! इससे न सिर्फ कोरोना से ही नही बल्कि आपका पूरा मेटाबोलिज्म ठीक रहेगा!सात्त्विक आहार ही स्वस्थ जीवन की कुंजी: डॉ नितेश. पतंजलि द्वारा संचालित आरोग्य हॉस्पिटल में वरिष्ठ डॉक्टर नितेश कुमार ने इस चर्चा में मुख्य रूप से आहार के महत्ता को बताया!उन्होंने बताया कि आहार ही हमारा व्यहार तय करती है! आज हम लॉकडाउन में न सिर्फ घरो में कैद है बल्कि एक नई जिन्दगी के उड़ान की तैयारी भी कर रहे है| भोजन के सिर्फ क्वांटिटी ही नही बल्कि उसका पोष्टिक क्वालिटीग भी देखे! इम्युनिटी न सिर्फ इस कोरोना के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह आपके पूरे जीवन कालखण्ड में मददगार है!लॉकडाउन में भी पतंजलि योग अलख जगा रही:आपको बताते चले कि इस लॉकडाउन में सारे लोग घरों में दुबक कर बैठे है जिससे खुले में योग सीखना कठिन है, इसके लिए बिहार पतंजलि ने ऑनलाइन रोगमुक्त बिहार बनाने का संक्लप लिया है जिसके कड़ी में सुबह 6:30 में डॉ नितेश का योग क्लास और केंद्रीय प्रभारी का क्लास संध्या 3:30 में फेसबुक के माध्यम से संचालित होता है इससे हजारो लोग लाभन्वित हो रहे है!
कौशलेन्द्र पाण्डेय, संपादक