आरा -न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी के निधन पर आरा में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। आज लोक अभियोजक, भोजपुर नागेश्वर दुबे की अध्यक्षता में यह शोक सभा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई शोक सभा में लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे, विशेष लोक अभियोजक अरशद मोहम्मद जफर, अपर लोक अभियोजक नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजेश कुमार उर्फ पप्पू पांडे जी, अधिवक्ता विजेता विजय वर्धन, मुकेश कुमार सिन्हा, रमन कुमार, निरंजन पांडेय, धीरेन्द्र ठाकुर तथा अजय कुमार दुबे ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने अपने-अपने कार्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस शोक सभा में हिस्सा लिया।
न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी भोजपुर जिले के बड़हरा के रहने वाले थे। उन्हें पटना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया जिसके बाद वह छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर पहुंचे। उन्हें लोकपाल का सदस्य भी बनाया गया था। इसी पद पर रहते हुए जस्टिस त्रिपाठी की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले सप्ताह हो गई थी।
कोरोना की वजह से लाक डाउन की स्थिति में लोग अपनी दिनचर्या को नई परिस्थिति के अनुकूल ढालने में जुटे हुए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई शोक सभा भी इस मायने में अलग है।
मुख्य संवाददाता