देश के विभिन्न हिस्सों में लॉक डाउन के चलते फसे प्रवासी श्रमिको को घरों तक पहुचाने के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में किराया वसूला गया।गुजरात से प्रवसी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुची। लॉकडाउन के दौरान फंसे 1200 लोगों को लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंची। मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद स्टेशन के पास बने कैंप में सभी यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया गया। चेकअप करने के बाद इन यात्रियों को जिस जिले में जाना था वहां की बस से रवाना कर दिया गया। सरकार का आदेश है कि लॉक डाउन में स्पेशल ट्रेन से वापस लाने पर किराया किसी मजदूरों से नही लिया जाएगा।लेकिन मजदूरों ने बताया कि यात्रा के दौरान टिकट का 600 सौ रुपिया लिया गया।अपना पैसा देकर टिकट लिया।ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची ।
सतीश मिश्रा.