विधायक राजू तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किसानों व कोविड -19 से उत्पन्न समस्याओं से कराया अवगत । गोविंदगंज की आम जनता ने की विधायक के पहल की सराहना।पूर्वी चंपारण के विधायकों में अग्रणी भूमिका में दिखे गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वी चंपारण की समस्याओं से अवगत कराते हुए एकलौते विधायक राजू तिवारी ने कोविड-19 में जागरूकता के लिए ओ डी इफ में स्वच्छग्रहियों के द्वारा किये गए संकल्पित कार्य निष्पादन के बेहतर तरीका को प्रयोग में लाने की बात कही , वही वर्षा और ओलावृष्टि से हुए किसानों की क्षति की भरपाई , बाहर से आये मजदूरों के समुचित रोजगार की व्यवस्था , गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान पर जोर देते हुए विधायक राजू तिवारी ने राशनकार्ड से वंचित आम जनता को राशन की तत्काल आपूर्ति करने की बात को प्रमुखता रखते हुए अन्य प्रदेशों में फसे मजदूर भाईयो को गंतव्य तक पहुँचाने की बात को मजबूती से रखते हुए इस दुख की घड़ी में हर वक़्त माननीय मुख्यमंत्री के साथ खड़ा होने की बात कही ।
पवन उपाध्याय, संवाददाता