मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद से ही अवंतीपोरा सहित पूरे कश्मीर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की कड़ी नजर बनी हुई है। वहीं, गृह मंत्रालय कानून-व्यवस्था को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में है। इस घाटी की स्थिति के बारे में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि हालात नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में एक मुठभेड़ हुआ जिसमें सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया। बता दें कि इस खतरनाक आतंकी की तलाश सुरक्षाबलों को कई सालों से थी। वहीं, कई बार उसे घेरा भी गया था लेकिन वह बच निकला था। आखीरकार वह सुरक्षा बलों के हाथ लग ही गया और उसे मार गिराया गया।
गौरतलब है कि नायकू को जिस जगह पर मार गिराया गया है… वहां स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके में पथराव जारी है।
दूसरी ओर, आतंकी नायकू के मारे जाने के बाद अवंतीपोरा सहित पूरे कश्मीर के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की कड़ी नजर बनी हुई है। यही नहीं, गृह मंत्रालय कानून-व्यवस्था को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस के संपर्क में भी है। घाटी की स्थिति के बारे में पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह का कहना है कि हालात नियंत्रण में है और चिंता की कोई बात नहीं है।
बताते चलें कि, सुरक्षाबलों ने सीधे उस घर को ही उड़ा डाला जिसमें रियाज नायकू छुपा हुआ था। बाद में इस बात की पुष्टि की गई कि मुठभेड़ में मरने वाला रियाज नायकू ही था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है और वॉयस कॉलिंग को भी बंद कर दिया गया है, ताकि किसी तरह की अफवाह ना फैल पाए। इस खास ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक साथ अंजाम दिया है जो वाकई में काबिले तारीफ है।
प्रिया सिन्हा