दरभंगा :
कल देर रात्रि में एक व्यक्ति जो चार अन्य व्यक्तियों के साथ निजी वाहन के माध्यम से पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर से चलकर बिरौल पहुंचा था, सभी को स्थानीय थाना द्वारा पकड़ लिया गया और उनलोगो को तत्क्षण प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर में अलग रखवा दिया गया. इनलोगो की छानबीन किये जाने पर पता चला कि यह व्यक्ति हावड़ा में कोरोना पॉजीटिव पाया गया था और वह हावड़ा के एक अस्पताल से यहां भाग कर आया है। बिरौल थाना द्वारा इनको और इनके साथ आये सभी 4 व्यक्तियों को यहां आते ही प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र में रखवा दिया गया था ।
इस प्रकार तत्काल किसी गांव को सील करने की आवश्यकता नहीं प्रतीत हुई है। उक्त संक्रमित व्यक्ति को आज दिनांक 06.05.2020 को डी.एम.सी.एच. के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है। इनके साथ आये व्यक्तियों की भी पुनः जाँच की जा रही हैं. इनके जाँच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी दरभंगा द्वारा जिलेवासियों से अपील किया गया हैं कि बिना पूर्ब सूचना के जिला के बाहर से चोरी छुपे किसी के भी आने पर स्थानीय प्रशासन को अवश्य सूचति किया जाये ताकि वैसे व्यक्तियों की स्वास्थ्य परीक्षण कराई जा सके. कहा हैं कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिये यह अत्यंत आवश्यक हैं.।
मोहन चंद्रवंशी, संवाददाता