आरा ( मुख्य संवाददाता) – नगर व्यवसाई संघ के महामंत्री राजकिशोर शर्मा ने जिला पदाधिकारी भोजपुर और मुख्यमंत्री बिहार सरकार को एक पत्र लिखकर मध्यम वर्गीय छोटे दुकानदार को दुकान खोलने का अनुमति देने को कहा है। आगे शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा दिल्ली में है जो रेड जोन में आता है फिर भी वहां की सरकार दारू जैसे मादक पदार्थ और अन्य जीवन उपयोगी वस्तुओं को बेचने हेतु दुकान खोलने का निर्देश दिया है, साथ ही देश के कई प्रांतों ने ऐसा किया है विदित हो कि आज लॉक डाउन को 44 दिन हो चुके हैं जिसके कारण लघु उद्योग व्यापार छोटे व्यवसाय और इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले सेल्समैन मजदूर का आर्थिक स्थिति बिल्कुल ही खराब है। यहां सारे मध्यमवर्गीय लोग हैं जो अनुदान दे सकते हैं लेकिन अपने लिए सरकार या किसी के आगे जल्दी हाथ नहीं फैला सकते हैं। ऐसे में आज सब की आर्थिक स्थिति खराब है भूखमरी और अराजकता पर पूरा परिवार खड़ा है।
शर्मा ने कहा की लॉक डाउन के कारण मार्च से चलने वाला लगन मे हलवाई, टेन्ट वाले, आर्केस्ट्रा वाले, डांसर डेकोरेटर वाले का रोजी रोजगार बुरी तरह से समाप्त हो चुका है। वैसे में किराया पर दुकान बैंक से लोन लेकर कारोबार करने वाले व्यवसाय पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं। मगर अभी तक सरकार ने इनके उत्थान के लिए किसी भी तरह का अनुदान की घोषणा नहीं की है विगत समय रमजान का पर्व है जिसमें बाजार मे बिक्री चलता है और इस पर्व को देखते हुए साथ ही छोटे दुकानदारों दुकान में काम करने वाले मजदूरों को देखते हुए इनके भूखमरी को देखते हुए नगर व्यवसाई संघ के महामंत्री राजकिशोर शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग किया यह मध्यमवर्गीय छोटे जो व्यवसाई हैं चाहे वो जूता का दुकान हो, कपड़ा का दुकान हो, रेडीमेड हो, पार्चुन का दुकान हो, फोटोस्टेट की दुकान हो, स्टूडियो हो जहां बहुत अधिक भीड़भाड़ नहीं होती है उन्हें परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए जिला पदाधिकारी दुकान खोलने का आदेश निर्गत करें इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री बिहार सरकार को भी मेल भेजकर मगर व्यवसाई संघ ने निवेदन किया है अन्य प्रदेश के शहरों में जीवन उपयोगी चीजें बिक सकती है तो बिहार में क्यों नहीं इसलिए तत्काल कम से कम मध्यमवर्गीय व्यवसायियों को दुकान खोलने का अनुमति प्रदान करें।
रामशंकर प्रसाद