भागलपुर – भोजपुरी के जानेमाने गायिका अनीता सुमन ने
लॉकडाउन के बीच मजदूर और गरीब लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया जिससे लोगों के बीच चेहरा खिल उठा। लाँकडाउन मे खाना और राशन का संकट जारी है। गायिका ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने क्षेत्र मे जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल,दाल,आलू,साबुन आदि का वितरण किया। इस दौरान कहा कि मजदूर और गरीब, वृद्ध असहाय तथा अनाथालय मे बच्चों के बीच भी राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। लॉकडाउन में फंसने की वजह से प्रत्येक दिन मजदूरी कर परिवार को जिविको पार्जन करने वाले लोगों के पास न तो खाना है और न पैसे। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना से लड़ाई में लॉकडाउन जरूरी है। वैसे परिवारों को डोर टू डोर विजिट कर उनकी पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य संवाददाता
रामा शंकर