जहां एक ओर बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को करुणा का संदेश दिया तो वहीं, पीएम मोदी के इस संदेश के कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रवासी मजदूरों का एक वीडियो शेयर कर डाला जिसमें वह अपनी व्यथा बताती नज़र आयी। बता दें कि अपनी इस खास वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को सलाह दे दिया कि – “सिर्फ भगवान की बात दोहराना काफी नहीं… अमल भी कीजिए”
बता दें कि प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज ट्विटर के ज़रिए कसा है… उन्होंने लिखा है – ‘मजदूरों को गुजरात से यूपी लाया गया… पैसे भी वसूले गए। आगरा और बरेली जाने वालों को लखनऊ और गोरखपुर ले जाकर छोड़ा जा रहा है… आज बुद्ध पूर्णिमा का दिन है… बुद्ध की वाणी करुणा की वाणी थी… प्रवासी मजदूरों के साथ करुणा भरा व्यवहार हो और उन्हें सहारा मिले…’
प्रियंका गांधी वाड्रा यहीं नहीं रूकी… उन्होंने आगे लिखा कि – ‘प्रवासी मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार करने का हमारा प्रयास होना चाहिए… सिर्फ भगवान की वाणी को दोहराना काफी नहीं है… सरकार को उस पर अमल करके दिखाना होगा और प्रवासी मजदूरों के साथ अच्छा व्यवहार भी करना होगा…’
कौशलेन्द्र पाण्डेय